प्रवेश संबंधी नियम :-
- आगामी सत्र 2023-24 में नवीन प्रवेश कक्षा अरुण (Nursery) से प्रथम (1st) तक के प्रथम प्रवेश परीक्षा हेतु पंजीकरण 5 जनवरी 2023 से 25 जनवरी 2023 तक वितरित किए जा रहे हैं I
- नर्सरी कक्षा में प्रवेश कराने के लिए (बालक / बालिका) शिशु की आयु प्रवेश के समय तीन वर्ष होनी आवश्यक है |
- नर्सरी कक्षा में प्रवेश के समय जन्मतिथि हेतु जन्म प्रमाण पत्र तथा अभिभावक के पहचान पत्र की प्रमाणित प्रतिलिपि देना आवश्यक है |
- प्रथम प्रवेश परीक्षा 29 जनवरी 2023 रविवार को प्रातः 9:00 बजे से होगी I
- शेष कक्षाओं में स्थान रिक्त होने की स्थिती में 25 फरवरी 2023 से पंजीकरण किए जाएंगे I
- विद्यालय में सहशिक्षा (Co-education) की व्यवस्था है |
- प्रवेश में नोएडा निवासियों को वरीयता दी जाती है |
bhut sunder