सरस्वती शिशु मंदिर नोएडा मे गणतंत्र दिवस व वसंत पंचमी पर हुआ कार्यक्रम देखते ही बनता है I भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत हुए कार्यक्रम में वंदे मातरम की गूंज होती रही I सुबह ध्वजारोहण, माँ सरस्वती के नमन के उपरांत बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कियेI
प्रधानाचार्य जी ने गणतंत्र दिवस व वसंत पंचमी की महत्ता बताई और मुख्य अतिथियों ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया I प्रबंधक महोदय जी ने अमर शहीदों को याद किया व उनके बलिदान की गाथा का वर्णन किया I