शुल्क जमा करने की तिथियां :-

  1. शुल्क प्रत्येक मास की दिनांक 5 से 10 तक लगातार विद्यालय कार्यालय में भी जमा करने की व्यवस्था है I इसके अतिरिक्त ऑनलाइन किसी भी दिन करा सकते हैं I
  2. मास के अंतिम कार्य दिवस तक शुल्क जमा ना होने पर नियमानुसार नाम पृथक हो जाएगा I  पुनः प्रवेश शुल्क तथा शेष शुल्क के साथ आगामी मास की दिनांक 10 तक ही पुनः प्रवेश हो सकेगा I विशेष परिस्थिति में समय पूर्व प्रधानाचार्य को जानकारी देना व अनुमति प्राप्त करना आवश्यक है I
  3. शुल्क विद्यालय कार्यालय में अथवा विद्यालय की वेबसाइट (www.ssmnoida.in)के द्वारा ऑनलाइन जमा होगा I
  4. बालक का पंजीकरण क्रमांक ही उसका यूजर आईडी व पासवर्ड होगा I

आलोक :-

  1. उक्त निर्धारित तिथियों में अवकाश होने पर उसके बाद के कार्य दिवस पर शुल्क जमा होगा I
  2. शुल्क जमा करने की व्यवस्था में परिवर्तन होने पर अभिभावकों को समय रहते सूचना दी जाएगी I