कक्षाएं

शिशु वाटिका (Pre-Primary):
प्रथम कक्षा से पूर्व दो वर्ष की शिशु वाटिका कक्षाएं चलती हैं। जिसमे बच्चों को खेल खेल में ही अनौपचारिक एवं व्यावहारिक शिक्षा दी जाती है। शिशु वाटिका में प्रवेश की आयु 3 वर्ष होनी आवश्यक है। तत्पश्चात प्रत्येक वर्ष शिशु के विकास के आधार पर आगामी कक्षा में प्रोन्नत किया जाता है।

प्रवेश संबंधी नियम :-

  1. नर्सरी कक्षा में प्रवेश कराने के लिए (बालक / बालिका) शिशु की आयु प्रवेश के समय तीन वर्ष होनी आवश्यक है |
  2. प्रवेश के समय जन्म प्रमाण पत्र तथा बालक के आधार कार्ड की प्रमाणित प्रतिलिपि देना आवश्यक है।
  3. नर्सरी कक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एवं बौद्धिक स्तर का परीक्षण होता है।
  4. ऊपर की कक्षाओं में प्रवेश हेतु स्थान रिक्त होने पर भाषा, गणित, अंग्रेजी तथा सामान्य ज्ञान की प्रवेश परीक्षा होती है |  तदुपरान्त वरीयता क्रमानुसार प्रवेश लिया जाता है |
  5. विद्यालय में सहशिक्षा (Co-education) की व्यवस्था है |
  6. प्रवेश में विद्यालय के निकटस्थ स्थान से आने वाले शिशुओं को वरीयता होगी |
  7. प्रवेश पत्र इसी पुस्तिका (Prospectus) के अन्त में संलगन है जिसे प्रवेश परीक्षा के बाद प्रवेश सूची में नाम आने पर निर्धारित तिथि तक शुल्क के साथ कार्यालय में जमा करना होगा I