वेश :-

ग्रीष्मकालीन :- 
भैयाओं के लिए :-
नेवी ब्लू नेकर, सफ़ेद कमीज (पूरी बाजू ), काले जूते (फीते वाले ), तीन लाल धारी के सफ़ेद मोजे, सफ़ेद रुमाल

बहिनो के लिए :-
नेवी ब्लू स्कर्ट, पूरी बाजू की सफ़ेद कमीज, काले जूते, तीन लाल धारी के सफ़ेद मोजे, लाल रिबन, सफ़ेद रुमाल

शीतकालीन :-
भैयाओं के लिए :-
नेकर के स्थान पर नेवी ब्लू पैंट, सफ़ेद कमीज पूरी बाजू की, पूरी बाजू का लाल स्वेटर (सादी बुनाई V शेप गला ) अथवा लाल कलर का कोट , काले जूते (फीते वाले ), तीन लाल धारी के सफ़ेद मोजे, सफ़ेद रुमाल

बहिनो के लिए :-
नेवी ब्लू स्कर्ट, स्कर्ट के नीचे सफ़ेद चूड़ीदार पैजामा, पूरी बाजू की सफ़ेद कमीज, पूरी बाजू का लाल स्वेटर (सादी बुनाई V शेप गला ) अथवा लाल कलर का कोट , काले जूते, तीन लाल धारी के सफ़ेद मोजे, लाल रिबन, सफ़ेद रुमाल

  1. स्वच्छ एवं व्यवस्थित वेश प्रतिदिन पहन कर आना है |
  2. प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार अथवा विद्यालय के निर्देशानुसार विशेष अवसरों पर सफ़ेद नेकर / स्कर्ट तथा “कैनवास ” के सफ़ेद जूते तथा सफ़ेद मोज़े पहनने होंगे |
  3. वेश के रंग की ठीक जानकारी या नमूना विद्यालय से प्राप्त किया जा सकता है |