सरस्वती शिशु मंदिर, नोएडा के शिशु वाटिका में कक्षा अरुण (Nursery ),उदय(LKG) व प्रभात(UKG) के भैया/बहिनों द्वारा कावड़ यात्रा निकाली गई। जिसमें घोष व भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों के साथ एक झांकी सजाई गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री देवेंद्र कुमार शर्मा जी ने झंडी दिखाकर तथा आचार्यों द्वारा पुष्पों की वर्षा करके कावड़ यात्रा का शुभारंभ किया।
