वेश :-
ग्रीष्मकालीन
अरुण से द्वितीय तक के भैयाओं के लिए :-
ग्रे नेकर, पीली कमीज (आधी बाजू), काले जूते (फीते वाले), दो ग्रे धारी के सफ़ेद मोजे, सफ़ेद रुमाल
अरुण से द्वितीय तक के बहनों के लिए :-
ग्रे एवं पीले रंग की ट्यूनिक फ्रॉक, काले जूते, दो ग्रे धारी के सफ़ेद मोजे, सफ़ेद रिबन, सफ़ेद रुमाल
तृतीय से पंचम तक के भैयाओं के लिए :-
ग्रे नेकर गुलाबी कमीज (आधी बाजू), काले जूते (फीते वाले), दो ग्रे धारी के सफ़ेद मोजे, सफ़ेद रुमाल
तृतीय से पंचम तक के बहनों के लिए :-
ग्रे स्कर्ट गुलाबी कमीज (आधी बाजू), काले जूते (फीते वाले), दो ग्रे धारी के सफ़ेद मोजे, सफ़ेद रिबन, सफ़ेद रुमाल
- स्वच्छ एवं व्यवस्थित वेश प्रतिदिन पहन कर आना है |
- प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार अथवा विद्यालय के निर्देशानुसार विशेष अवसरों पर सफ़ेद नेकर / स्कर्ट एवं पीली, हरी, लाल रंग की टी-शर्ट सदन के अनुसार तथा “कैनवास ” के सफ़ेद जूते एवं सफ़ेद मोज़े पहन कर आएंगे |
- वेश के रंग की ठीक जानकारी या नमूना विद्यालय से प्राप्त किया जा सकता है |